Photo of Shree Raajraajeshwari Ma Pitambara Bagalamukhi
Bagalamukhi Bhrahmastravidhata Siddha Pith Temple is located in Sadguru Darbaar, Daaji Nagar, Near Motinagar Crossing Road, Harni Warasia Ring Road, Vadodara, Gujaraat, India.
More photos:
Jai Maa Bagalamukhi
good
I lived in usa since 2002.I pray mata daily. i perform path daily. the information i get from this web is very useful to me. thanks for providing the detals information on maa, jay mataji/
बगलमुखी की पूजा पीतांबरा विध्या के रूप में प्रसिध्द् हैं|(इनकी पूजा में प्रमुखता से पीले रंग का उपयोग किया जाता है)|इनकी पूजा से शत्रुओं से रक्षा तथा उन्हें परास्त करने,कोर्ट केश मे विजयी दिलाने,धनार्जन,ऋण से मुक्ति तथा वाक्-चातुर्य की शक्ति का प्राप्ति होता है|
इनकी पूजा पीले वस्त्र,हल्दी से बने माला,पीले आसन और पीले पुष्प का उपयोग किया जाता है|यह पीठासीन देवी हैं जो अपनी दिव्य शक्तिओं से असुरों को विनाश करतीं हैं|उनका निवास अमृत की सागर के मध्य है,जहॉ उनके निवास स्थान को हीरों से सजाया गया है तथा उनका सिंहासन् गहनों से जड़ित है|
उनके आकृति से स्वर्ण आभा आती है|वह पीले परिधान,स्वर्ण आभूषण तथा पीला माला धारण करतीं हैं|उनके वाएँ हाथ मे शत्रु के जीभ और दाहिने हाथ मे गदा है|इनकी उत्पत्ति के बारे मे एक कहानी का वर्णन किया गया है|सतयुग मे एक् बार पूरी सृष्टि भयानक चक्रवात मे फँसी थी,तब भगवान विष्णु संपूर्ण मानव जगत के सुरक्षा हेतु सॉराष्ट् मे स्थित हरिद्रा सरोवर के पास देवी भगवती को प्रसन्न करने के लिए तपस्या करने लगें|
श्रीविधा उनके सम्मुख हरिद्रा सरोवर के जल से स्वर्ण आभा लिए प्रकट हुई|उन्होनें सृष्टि विनाशक तूफान को नियंत्रित कीं तथा सृष्टि को बर्वाद होने से बचाई|
देवी बगलामुखी प्रकृति में अतिचार करने वाली बुरी शक्तियों को नियंत्रित करने मे सहायता करती हैं|वह हमारी वाक् ज्ञान और गति को नियंत्रित करने मे मदद करती हैं|वह अपने भक्तों को शक्ति और सिद्दि देती हैं तथा सभी ईच्छाओं की पूर्ति करती हैं,जैसा-कि उन्होने अपने भक्त ‘कल्पतरू’ को दिए|
!!ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं
स्तम्भय जिह्वां किलय बुध्दिं विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा!!
बगलामुखी महामंत्र का अर्थ इस प्रकार हैं-
हे देवी मेरे सारे दुश्मनों को बेवस और लाचार कीजिए.उनके बुध्दि और गति को नष्ट कीजिए.
देवी बगलामुखी की उत्पत्ति के बारे में प्रचलित कथा का वर्णन- सतयुग की बात है, ब्रह्मांड में एक भयंकर तूफान आने पर पूरी सृष्टि नष्ट होने के कगार पर आ गया. तब भगवान विष्णु नें सर्वशक्तिमान और देवी बगलामुखी का आह्वान किया. उन्होने सौराष्ट (काठियावर) के हरिद्रा सरोवर के पास उपासना किए. उनके इस तप से श्रीविध्या का तेज उत्पन्न हुआ. तप की उस रात्रि क़ो बीर रात्रि के रूप में जाना जाता है. तप का वह दिन चतुरदर्शी मंगलवार था.माँ बगलामुखी उस सरोवर में निवास की जिसके जल का रंग हल्दी समान पीलापन लिए हुए था. उस अर्ध रात्रि को भगवान विष्णु की तपस्या से संतुष्ट होकर माँ बगलामुखी ने सृष्टिविनाशक तूफान क़ो शान्त किए,
तांत्रिक इनकी अराधना पंच मकार का सेवन करके करतें हैं. श्रीविध्या के प्रकाश से द्वितीय त्रिलोक स्तम्भनि ब्रह्मस्त्र विध्या प्रकट हुआ. शक्ति जो ब्रह्मस्त्र विध्या से उत्पन्न हुआ वह भगवान विष्णु के शक्ति मे विलीन हो गया.
एक मदन नाम का राक्षस काफी कठिन तपस्या करके वाक् सिद्धि के वरदान को पाया था. उसने इस वरदान का गलत इस्तेमाल करना शुरू किया और निर्दोष लाचार लोगों को परेशान करने लगा. उसके इस घृणित कार्य से परेशान होकर देवताओं ने माँ बगलामुखी का अराधना किए. माँ ने असुर के हिंसात्मक आचरण को
अपने वाएं हाथ से उसके जीभ को पकर कर और उसके वाणी को स्थिर कर रोक दिए.माँ बगलामुखी जैसे-ही मारने के लिए दाहिने हाथ में गदा उठाई असुर के मुख से निकाला मैं इसी रूप में आपके साथ दर्शाया जाएँ. तब से देवी बगलामुखी के साथ दर्शाया गया है.
Dear Shri Devalji:
Are you Maa Baglamukhi Sadhak? I am also in US and I need help. thank you.
Mata baglamukhi is most powerful. Hey Mata Please forgive me for my mistakes towards you and save me from all the evils and make me victorious and Prakrami and defeat all my seen/unseen, known/unknown, hidden/unhidden enemies and please bless me with stability in life and take me to top of my professional career as I am very hard working and sincere to my work. Please also bless me with such a wisdom that I can earn trillions of Rupees myself immediately and live in a dignified way always. Please give me a high moral and success in everything I do. Hey Maa please remove all the demerits of mine and fill me with merits and make me the best and richest person by providing me the opportunities to earn money by legitimate ways always. I should always do welfare of others and at the same time everything and everybody should be in my favor always. I am weak and cannot take any more sorrows in life please make my life happy and Prosperous. Thank you Maa Bglamukhi, Aap ki beti ki taraf se koti koti dhanyawaad.
An excellent prayer.
Jai Bagamukhi maa ke….please maa forgive me for all my mistakes and keep away from all enemies far.Make all my wishes fulfill so that i can belive you for ever.i have come to know from my friends about you maa
please i am i very much trouble right now.please help me maa
Mata baglamukhi is most powerful. Hey Mata Please forgive me for my mistakes towards you and save me from all the evils and make me victorious and Prakrami and defeat all my seen/unseen, known/unknown, hidden/unhidden enemies and please bless me with stability in life and take me to top of my professional career as I am very hard working and sincere to my work. Please also bless me with such a wisdom that I can earn trillions of Rupees myself immediately and live in a dignified way always. Please give me a high moral and success in everything I do. Hey Maa please remove all the demerits of mine and fill me with merits and make me the best and richest person by providing me the opportunities to earn money by legitimate ways always. I should always do welfare of others and at the same time everything and everybody should be in my favor always. I am weak and cannot take any more sorrows in life please make my life happy and Prosperous. Thank you Maa Bglamukhi, Aap ki beti ki taraf se koti koti dhanyawaad.
satnam guruji bandgi saheb
PLEASE SEND ME ” ARDAS DIVYA PRARTHNA ” BOOK WHO PUBLISHED BY YOU. OUR ADDRESS IS AS UNDER.
C/O. J. J. STATIONERS 5, CITY POINT, TALAO GATE, JUNAGADH. 362001 M. NO. 98248 83191